हरियाणा
12 घंटे डयूटी लेकर किया जा रहा मजदूरों का शोषण – भूषण कुमार
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – निजी कंपनियों में हो रहे शोषण के खिलाफ एवं अपनी मांगों को लेकर सर्वसमाज मजदूर सकता समिति के बैनर तले मजदूरों ने धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की भी शुरूआत की। धरने पर बैठे मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर कहा कि उनका प्राईवेट कंपनियों में शोषण हो रहा है। 8 घंटे की बजाए 12 घंटे डयूटी लेकर उन्हें डी.सी. रेट भी नही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनका न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपए किया जाए।
इसके अलावा साप्ताहिक अवकाश लागू किया जाएा। मजदूरों को प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा दी जाए। इस अवसर पर भूषण कुमार, बिन्द्र कश्यप, संतराम, जयभगवान, धर्मवीर, अनिल,प्रदीप, बिट्टू कुमार, लेखराज, जसपाल सिंह व मनोज सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।