हरियाणा

युवा समाजसेवा संगठन ने करवाए जरूरतमंद कन्या के हाथ पीले

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – युवा समाजसेवा संगठन की ओर से एक जरूरतमंद कन्या के हाथ पीले करवाए गए। तरावड़ी कस्बे के निकटवर्ती गांव संगोहा में युवा समाजसेवा संगठन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में गांववासी ईश्वर की बेटी की शादी में संगठन के पदाधिकारियों ने मदद की। उन्होंने बेटी को जरूरतमंद सामान वितरित करने के साथ-साथ शादी का खर्च उठाया और आर्थिक सहायता भी की। जानकारी देते हुए युवा समाजसेवा संगठन के अध्यक्ष शमशेर कश्यप ने बताया कि समय-समय पर युवा समाजसेवा संगठन की ओर से ऐसे आर्थिक एवं असहाय लोगों की मदद करवाई जाती है, जो वास्तव में जरूरतमंद हैं।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

उन्होंने बताया कि बेटी की शादी में मदद करने के साथ-साथ आगे भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया है। शमशेर कश्यप ने कहा कि युवा समाजसेवा संगठन जरूरतमंद लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा, ताकि ऐसे लोगों का भी हौंसला बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर अध्यक्ष शमेशर कश्यप के साथ अक्षय, संदीप कश्यप, भारत, आकाश, दीपक, राकेश, संदीप, शीशपाल, सावन, सन्नी, अजय कल्याण समेत कई लोग मौजूद रहे।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button