गुरू रविदास जयंती पर शहीदों को दी श्रद्धाजली
सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – कस्बे की श्रीगुरू रविदास सभा की ओर से हरवर्ष की भांति बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाल श्रीगुरू रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें सभी समाजों के लोगों ने भाग लिया। शोभायात्रा को प्रधान राजपाल भोला सहित अन्य सभा सदस्यों की अगुवाई में श्रीगुरूरविास मंदिर से प्रारंभ कर बरास रोड़ से सराफा बाजार होते हुए मुख्य बाजार में निकाला वापिस मंदिर में विश्राम दिया गया। सैंकडों महिलाओं ने गुरू की पालकी के आगे सफाई कर सेवा की। सुंदर फूलों से सजी पालकी के पीढे चल रही महिलाओं ने निरंतर गुरू की महिमा का बखान किया।
शोभायात्रा में सुंदर झांकियो की जगह पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की तस्वीर छपे श्रद्धांजली पोस्टर लगाए गए। वहीं डीजे पर गुरूवाणी की जगह देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। इस दौरान पूर्व पार्षद गुलाब सिंह, दीपचंद मामूराम, मोहनलाल, राजकुमार व गोंविद सहित अन्य ने सहयोग दिया। वहीं गोंदर गांव में जयंती के उपलक्ष में भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। क्षेत्र के गांव औंगद , बस्तली, मंजूरा व प्रेमखेडा सहित अन्य गांवों में भी जयंती की धूम रही।