हरियाणा

रेलवे कॉलोनी में मूलभूत समस्याओं का नहीं हो रहा निवारण

सत्यखबर जाखल (दीपक कुमार) – जाखल रेलवे कॉलोनी में पेयजल संकट व सफाई अव्यवस्था से कॉलोनीवासी काफी परेशान है। इन मूलभूत समस्याओं के निवारण हेतु कॉलोनीवासी प्रशासन व नगर पालिका जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा लगाकर हांफ चुके है। जबकि परिणाम आज तक शून्य रहा है। कालोनीवासी रेल कॅमचारी मनजीत सिंह, रमन सिंह, दिनेश गोस्वामी, सतीश गॉड, विनय पायलट, राकेश गॉड, प्रदीप गॉड, रवि, सुरेश गॉड, रामा शंकर व अन्य आदि ने बताया कि समस्याओं का निवारण न होने के तहत कॉलोनी को नगर पालिका के अधीन किया है। जबकि इसके बावजूद यहां के लोग समस्याओं से निपट रहें है।

कालोनीवासियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा की पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से न होने के चलते उन्हें मजबूरन दूर दराज से पानी लाना पड़ता है। वहीं कॉलोनी में सफ़ाई व्यवस्था बेहाल है। नियमित सफाई न होने के चलते कॉलोनी में जगह जगह पर गंदगी की भरमार है। ऐसे में कालोनी वासियों को बीमारी लगने का भय है। इसके चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना बंद हो चुका है। कालोनीवासियों बताया कि पहले पानी एक घंटा सुबह दोपहर ओर शाम को पानी आता था लेकिन अब मात्र 20 मिनट सुबह शाम पानी आता है।

उनका कहना है कि तीन समय पहले जैसे करीब एक घंटा पानी दिया जाऐ ताकि रेल कमॅचारियो को डयूटी करने मे किसी प्रकार की परेशानी न हो और उनका कहना है कि उनकी इस समस्या का समाधान नही हुआ तो उनको मजबूरन अंत में वह यह समस्याएं मंडल रेल प्रबंधक नई दिल्ली के समक्ष रखकर इसके निवारण की मांग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button