हरियाणा

खराब खड़े ट्रक में भिड़ा ट्रक, ओवरब्रिज पर तीन घंटे जाम

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – तरावड़ी के रेलवे ओवरब्रिज पर मंगलवार की शाम करीब तीन घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम में सैंकड़ों वाहन फंसे रहे। लगातार वाहनों के हार्न बजने के कारण आसपास के दुकानदार व रहने वाले लोग भी परेशान दिखाई दिए। आपको बता दें कि शाम को तरावड़ी रेलवे ओवरब्रिज पर एक ट्रक अचानक खराब हो गया था, जो कई घंटों से रेलवे ओवरब्रिज पर ही खड़ा रहा, जब ट्रक चालक ट्रक के नीचे उसे रिपेयर करने में जुटा था तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। संतुलन बिगडऩे के कारण ठीक करने वाले चालक की बाजू को कुचलता हुआ ट्रक आगे निकल गया।

दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त होने से रेलवे ओवरब्रिज के बीच में खड़े रहे, जिसे आने-जाने का रास्ता ब्लाक हो गया, वाहन चालकों को एक-साईड से दूसरी साईड जाने का रास्ता न मिलने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई। लगातार वाहन आने-जाने के कारण तीन घंटे तक जाम लगा रहा और जाम दो किलोमीटर तक फैल गया। करीब एक घंटे के बावजूद भी पुलिस के न पहुंचने के कारण वाहन चालकों में गहरा रोष दिखाई दिया। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने जाम खुलवाने के लिए ट्रकों को साईड में करवाया। जिसके बाद ट्रकों को वहां से हटाने के लिए जे.सी.बी. की व्यवस्था करवाई गई। काफी मशक्कत के बाद दोनों ट्रकों को वहां से हटाया गया, लेकिन इस काम में इतना समय लग गया कि जो दोनों ओर वाहन चालक थे, वहा काफी परेशान हो गए।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

जाम को जल्दी न खुलता देख लोगों ने तरावड़ी से वाया नीलोखेड़ी के अलावा अन्य गांवो की तरफ रूख कर लिया और वह अलग-अलग रास्तों से अपने घरों की तरफ पहुंचे। काबिलेगौर है कि तरावड़ी रेलवे ओवरब्रिज पर जाम लगने की घटना आम हो गई है। दिनभर में लगभग समय यहां पर जाम में ही गुजरता है। इस जाम में छोटे वाहन चालक भी परेशानी का शिकार होते हैं। इसी परेशानी को देखते हुए शहर के लोगों ने लंबे समय से अंडरपास की मांग उठाई हुई है और मंजूरी मिलने के बावजूद काम शुरू होने में लंबा समय लग रहा है। इसके चलते भी लोगों में प्रशासन के प्रति गहरा रोष है। मंगलवार को भी तरावड़ी रेलवे ओवरब्रिज पर करीब तीन घंटे तक शहरवासी जाम की चपेट में रहे। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तरावड़ी पुलिस ने जाम खुलवाया, तब कहीं जाकर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button