दुष्यंत की दनौदा जनसभा के लिए दिया निमंत्रण
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):
– आगामी एक मार्च को गांव दनौदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर की जाने वाली सांसद व जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला की जनसभा के लिए जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने बडऩपुर, सुंदरपुरा, सच्चाखेड़ा, सैंथली, जाजनवाला, दनौदा, भीखेवाला, कलौदा कलां, कलौदा खुर्द, फरैण कलां, फरैण खुर्द तथा दबलैन आदि दर्जन भर गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों को जनसभा में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की। इसके साथ ही जजपा पार्टी के सदस्यता फॉर्म भी भरवाए। वरिष्ठ नेता मियां सिंह सिहाग ने अपने सम्बोधन में कहा कि सांसद दुष्यंत चौटाला ऐसे नेता हैं, जो जनता की आवाज को बड़े सही तरीके से उठाते हैं। आने वाला समय जेजेपी का है, इसलिए दुष्यंत चौटाला के हाथ मजबूत करें। इस दौरान मियांसिंह सिहाग, डॉ प्रीतम मेहरा, बलराज दनौदा, बलवान नैन, बिट्टू नैन आदि नेता शामिल रहे।