हरियाणा

खेल परिसर मे मोबाईल टावर का विरोध

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों के महाराजा जन्मेजय खेल स्टेडियम परिसर मे रिलायंस कम्पनी का मोबाईल टावर स्थापित किए जाने की तैयारी है जबकि नगर व आसपास के ईलाकों के खिलाड़ी इसका विरोध कर रहे हैं। ब्रहस्पतिवार को कुछ खिलाडिय़ों ने इसके विरोध मे खेल परिसर मे आकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। उनका कहना था कि खेल परिसर मे मोबाईल टावर जायज नही है, यह खेल गतिविधियों मे विघ्र डालेगा और मानव के लिए हानिकारण इसकी रेडिएशन से भी नुकशान होगा।

इस मामले मे रिलायंस के स्थानीय प्रबंधक आशीश अग्रवाल ने बताया कि उनकी कम्पनी का इस परिसर मे प्रस्तावित टावर नवीनतम तकनीक का है जिसमे जो ना तो ज्यादा जगह ही घेरेगा और ना ही उसका मानव शरीर पर को प्रतिकूली प्रभाव ही है और इसका अन्र्तराष्ट्रीय मानकों का ईएमएफ उपकरण किसी तरह से भी किसी को भी नुकशानदायक नही है।

उन्होने बताया कि खेल विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों की स्वीकृति के बाद उनकी कम्पनी ने नगरपालिका को एक लाख रूपए की निर्धारित फीस अदा कर दी है और इसका किराया आठ हजार रूपए प्रतिमाह तय किया है जिसकी एक माह की राशी खेल विभाग को भुगतान कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button