हरियाणा

जींद सिविल हॉस्पिटल के आउटसोर्सिंग स्टाफ ने अपनी मागों लेकर की हड़ताल

सत्यखबर जींद (इन्द्रजीत शर्मा) – हम आपको बता दे की आज जींद सिविल हॉस्पिटल में आउटसोर्सिंग स्टाफ पूरी तरह से हड़ताल पर है और जानकारी के लिए एनएचएम कर्मचारी पहले ही हड़ताल पर है हड़ताल के चलते सिविल होसपिटल में मरीजों को करना भारी परेशानी का सामना करना पद रहा है और समय पर एम्बुलेंस भी नहीं मिल पा रही है और वही निकले गए आउटसोर्सिंग स्टाफ के कर्मचारियों ने हाजरी पूरी करने के लिए दोदो हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है और उनका कहना है की उनको बिना किसी नोटिस के नौकरी से निकाल दिया है और रूपये लेकर दूसरे को नौकरी दी जा रही है

कई दिनों से मेरा एक लेटर निकला गया था और इन्होने मेरे को एक नोटिस दिया गया था और मेरे को बोला गया की कल से तुम ड्यूटी पर नहीं आना| और अटेंडेंस पूरी करने के लिए के लिए मेरे से दो हजार रूपये की मांग की गयी| मेरे पास पैसे नहीं थे और मेने रुपए देने सड़े मना कर दिया और मेने पैसे नहीं दिए इसलिए मेरे को मना कर दिया और नौकरी से निकाल दिया|

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

हमारी ऑफ़सेन्ट लगाई गयी थी और उसको पूरा करने के लिए सुपरवाइजर ने हमसे दो हजार रुपये की मांग की हमने जब रूपये देने से मना किया तो हमको नौकरी से निकल दिया गया और नए कर्मचारिओं से रुपए लेकर नौकरी पर रख रहे है

हमारा ईपीएफ और एसआई पुरे कर्मचारियों का नहीं काटा गया नहीं कटा गया और 15 कर्मचारियों का खाता नहीं खोला गया है और जॉइनिंग मार्च से है और खाते में रुपए अगस्त से डाले गए है जिससे कर्मचारियों को पचीस हजार रुपये का नुकसान है हम हर जगह शिकायत क्र चुके है और दो कर्मचारी बिना किसी नोटिस के टेरनिमिनेट कर दिए गए और दोबारा जोइनिंग के लिए इनसे दो-दो रुपए मांगे गए की तुम्हारी हाजरी पूरी कर दी जाएगी इन्होने मना किया तो नौकरी से निकल दिया और जब तक मांगे पूरी नहीं होती है हड़ताल जारी रहेगी

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

दो घंटे से खड़े न कोई एम्बुलेंस मिल रही है डॉक्टरभी कोई ध्यान नहीं दे रहे है ओर न ही इलाज हो रहा है कहने पर कहते है की हमने तो इलाज कर दिया और यहा से रेफर कर दिया लेकिन एम्बुलेंस नहीं मिल रही है |

Back to top button