हरियाणा

इनैलों पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह से एकजुट – मामूराम गोंदर

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – पूर्व विधायक मामूराम गोंदर ने कहा कि इनैलों पार्टी के कार्यकत्र्ता पूरी तरह से एकजुट हैं। कार्यकर्ता इनैलों पार्टी में अपनी आस्था जता रहे हैं, क्योंकि इनैलों पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसनें कार्यकत्र्ताओं को राजनीति शिखर पर आगे बढऩे का मौका दिया है। पूर्व विधायक मामूराम गोंदर तरावड़ी अनाज मंडी में युवा इनैलों के हल्काध्यक्ष गोपाल राणा की दुकान पर लोगों को इनैलों की ओर से एक मार्च शुक्रवार को नई सब्जी मंडी हांसी में होने वाली जन अधिकार रैली का न्यौता दे रहे थे।

इस दौरान उन्होंने युवा हल्काध्यक्ष गोपाल राणा के नेतृत्व में अपने सभी इनैलों नेताओं व कार्यकत्र्ताओं के साथ तरावड़ी अनाज मंडी में रैली का न्यौता दिया। पूर्व विधायक मामूराम गोंदर ने बताया कि इनैलों की यह रैली ऐतिहासिक और रिकार्डतोड़ साबित होगी। जो आगामी चुनावों में दिशा और दशा तय करेगी। उन्होंने सभी से अपील की है कि वह इनैलों की रैली में शिरकत करें। गोंदर ने बताया कि जनअधिकार रैली को पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला संबोधित करेंगे।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

जिसमें इनैलों के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा, विपक्षी नेता अभय चौटाला समेत कई दिगगज नेता विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर रामकुमार ऐबला, प्रवीण सिद्धपुर, भगवतं सिंधू, सूजा सिंह पखाणा, गोपाल राणा, राजीव गोंदर, माईचंद, धर्मवीर राणा, जगमाल राणा, गुरूबाज नड़ाना, कंवरपाल व बलविंद्र समेत कई कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button