हरियाणा

बिखरे रिश्तों को जोड़ रहा ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय – कबीरपंथी

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – महाशिवरात्रि के उपलक्ष मे प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तरावड़ी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हल्का विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। श्रीकृष्णा राईस मिल के एम.डी. रमेश चंद गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। विधायक कबीरपंथी समेत अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। संबोधित करते हुए विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बिखरे रिश्तों को जोडऩे का काम कर रहा है। यहां पर आकर सुकून की प्राप्ति होती है।

आत्मा को परमात्मा को मिलने की ध्यान विद्या दी जाती है। उन्होने 83वीं त्रिमूर्ति शिवजयन्ती पर बधाई देते हुए कहा कि परमात्मा शिव से मिलन, महाकुंभ और शिवरात्रि एक दूसरे से संबधित है। इस संसार मे परमात्मा ने जो महान कार्य किये है उसकी यादगार ही महाकुंंभ और महाशिवरत्रि है। कुरुक्षेत्र से राजयोगिनी ब्रहमकुमारी सरोज दीदी व करनाल से राजयोगिनी लक्ष्मी दीदी ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर मनुष्य मे गुण नही है जिस तरह से मनुष्य को जीने के लिये रोटी कपड़ा मकान व अन्य साधनों की जरूरत पड़ती है, ठीक उसी तरह इस शरीर को चलाने वाली सत्ता को सुख शान्ति प्रेम शक्ति आदि गुणों की आवश्यकता है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

हमे उस परमात्मा शिव से कैन्कशन जोडकऱ स्वयं को आंतरिक शक्ति को बढ़ाना चाहिए। राजयोगिनी लक्ष्मी दीदी ने कहा कि परमात्मा शिव कलियुग के अज्ञान अंधकार की रात्रि मे अवतरित होकर हमारे अंदर के अधंकार को भस्म करते है। प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तरावड़ी से बहन सुदेश ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर घनश्यामदास गर्ग, रूपिंद्र शर्मा, कर्ण शर्मा, प्रद्युमन कौशिक, स. हरविंद्र सिंह, सुरेंद्र बंसल, सुरेश सिंगला, डा. संजय, विरेंद्र बंसल, जसविंद्र रोहिल्ला, रीना बहन, पूनम बहन, आशा रानी, ललिता देवी, बिमला देवी, यशपाल शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button