हरियाणा

पीसीएल फूड्स ने कर्मचारियों को ट्राफी एवं प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – रम्बा रोड स्थित पीसीएल फूड्स ने कम्पनी में पांच वर्षों से बेहतरीन एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कर्मचारियों को ट्राफी एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। अवार्ड प्राप्त करने वालों में अकाऊंट मैनेजर प्रदीप कुमार, सतीश, प्रवीन, विकास, शशि शर्मा, शारवान, सुखविंद्र, सुरेश, मोहन, जयपाल, जयप्रकाश, रिंकु, रिंकू अग्रवाल, विभूति एवं ओमप्रकाश शामिल हैं। इस अवसर पर टॉप परफॉर्मेंस मान्यता अवार्ड, टॉप अटेंडेंस अवार्ड, सेफ्टी अवार्ड, टीम रिकॉग्निशन अवार्ड भी दिये गये।

कंपनी के निदेशक सुदीप बसु ने कम्पनी के ग्रोथ के बारे में सभी को अवगत करवाया और कहा कि पीसीएल फू ड्स दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चावल निर्यातक है और 20 से अधिक देशों में कंपनी की शाखाएं हैं जोकि 40 देशों को कवर करती है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि कम्पनी अलग-अलग वर्टीकल में काम कर रही है जैसे कि दलहन, चीनी, प्राकृतिक संसाधन, फल एवं सब्जी अनुबंध खेती शामिल है। उन्होंने बताया कि जल्द इस वर्टीकल को भी बहुत बड़े स्तर पर कम्पनी करने जा रही है। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि कम्पनी अपने कर्मचारियों का भविष्य में भी पूरा ध्यान रखेगी और एच.आर. की ट्रेनिंग भी प्रदान करवाई जायेगी।

Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश

कर्मचारियों को दी एच.आर की ट्रेनिंग
कम्पनी के जी.एम राजेन्द्र जसवाल ने सभी कर्मचारियों को समय प्रबन्धन, अनुशासन का महत्व बताया जोकि केवल काम पर रहते हुए ही नहीं बल्कि उनके जीवन को भी निखारता है। उन्होंने ईमानदारी के महत्व को भी सभी को अवगत करवाया। इस मौके पर कम्पनी के अकाऊंट मैनेजर प्रदीप कुमार ने बताया कि पीसीएल फूड्स कर्मचारियों का बहुत ख्याल रखती है और हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाती है। कम्पनी उन कर्मचारियों का जन्मदिवस भी मनाती है जो कर्मचारी प्रेरित करने में सहायक हैं।

इस अवसर पर कंपनी की एचआर टीम के सदस्य कनिष्ठ गुप्ता और गजल सचदेवा ने भी सभी कर्मचारियों को एचआर की ट्रेनिंग दी और सभी कर्मचारियों से एक एक करके भेंट की और बताया कि एचआर विभाग हर समय कर्मचारियों की सहायता के लिए तैयार रहता है। उन्होंने कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी के बारे में बताया जोकि कंपनी बहुत जल्द शुरू करेगी।

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला
Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

Back to top button