जेसीआई ने स्कूली छात्राओं के साथ मनाया महिला दिवस
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – जेसीआई सफीदों द्वारा विश्व महिला दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय साहनपुर में प्रयास नाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला पार्षद प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र घनघस तथा विशिष्टातिथि बाल रोग विशेषज्ञ डा. लवकेश अग्रवाल व महिला चिकित्सक डा. मीनाक्षी अग्रवाल रहीं। जेसीआई के अध्यक्ष जैसी विनोद जैन ने बताया कि संस्था द्वारा आज यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में नाइन कंपनी की तरफ से मनाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के ब्रांड अंबेस्डर फिल्म स्टार पैडमैन अक्षय कुमार है और जेसीआई की ओर से छात्राओं में सैनेटरी नैपकिन भी बांटे गए। इस अवसर पर डा. मुकेश अग्रवाल व डा.मीनाक्षी अग्रवाल ने सेनेटरी नैपकिन के प्रयोग के बारे में छात्राओं को जागरूक किया। इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक अशोक गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जेसी नरेंद्र बराड़ व जेसी रवि थनई मौजूद थे।