हरियाणा

आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं – विजयपाल सिंह

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के राजकीय नर्सिंग कालेज में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य विजयपाल सिंह आहलुवालिया तथा विशिष्टातिथि एएसपी अजीत सिंह शेखावत ने शिरकत की। इस मौके पर छात्राओं ने भाषण व कविताओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश ड़ाला।

अपने संबोधन में मुख्यातिथि विजयपाल सिंह आहलुवालिया ने कहा कि आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं। देश के अनेक महत्वपूर्ण पदों पर महिलाएं आसीन है। उन्होंने कहा कि एक महिला के अनेक रूप है वह मां भी है, बेटी भी है, बहू भी है और सांस भी है। महिलाओं के अंदर छिपी ताकत व प्रतीभा को निखारने की आवश्यकता है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

वहीं एएसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि आज ही नहीं हर दिन महिला दिवस होता है। हर दिन महिलाएं किसी ना किसी क्षेत्र में अपना देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। इस मौके पर अतिथियों ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से किरण कौर, एसएस मोर, राकेश जैन, साधूराम बंधू, रणबीर बिटानी व अशोक गर्ग मुख्य रूप से मौजूद थे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button