हरियाणा

जाखल में चोर गिरोह सक्रिय, दो माह में चार बार टूट चुके है दुकानों के

इन चोरो को पकड़ने मे जाखल पुलिस प्रशासन आज भी नाकाम है।
जाखल, (दीपक कुमार )
जाखल अग्रसेन चोक मे चोरी की घटनाओं को लेकर आक्रोशित लोग जन चेतना मंच के आह्वान पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए धरने पर बैठे पिडित दुकानदार विष्णु शमाॅ का भी दिया।जाखल में चोर गिरोह सक्रिय है। यहां चोरों का आतंक चरम पर है। चोर गिरोह बेख़ौफ़ होकर हर 15 दिन बाद एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे है। विगत दो माह में चोर चार बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। इससे शहर वासियों में भय का माहौल बना है। खास बात यह है स्थानीय पुलिस सभी मामलों में आरोपियों का सुराग लगाने में नाकाम रही है। चोरी का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
26, 2,2019 सोमवार देर रात्रि चोरों द्वारा एक ही रात में शहर में तीन दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ किया गया है। चोर गिरोह द्वारा चंडीगढ़ रोड पर अलग अलग तीन दुकानों के ताले तोड़कर एक ट्रैक्टर ट्राली सहित लाखों रुपए का सामान चोरी किया है। मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस को दी गईं है। पुलिस को दी शिकायत में शहर के चंडीगढ़ रोड़ स्थित रियास ट्रेडिंग कंपनी के संचालक अमित कक्कड़ ने बताया चोर उनके गोदाम में खड़ा एक सोनालिका ट्रेक्टर ट्राली लेकर फरार हो चुके है। इसी प्रकार भूटानी टायर जंक्शन संचालक ने बताया चोरों द्वारा दुकान में पड़े लाखों रुपए के टायरों पर हाथ साफ किया है। उनके मुताबिक चोरी हुए टायरों की कीमत छह से सात लाख रुपए है। इसी प्रकार एक और दुकान से हजारों रुपए की नकदी चोरी होने का समाचार सामने आया था। शहर के टिंबर मर्चेंट दुकान के संचालक विनोद कुमार ने बताया देर रात्रि चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर प्रांगण में गले में पड़ी करीब 15 हज़ार रुपये नकदी पर हाथ साफ़ किया है। इस पर दुकानदारों द्वारा मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाना में दी है। दुकानदारों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दो महीने में हुईं चार बड़ी घटनाएं
गौरतलब है विगत दो माह में चोर चार चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके है। जिनका अभीतक कोई सुराग नहीं लगा है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है।

यह हुईं चोरी की घटनाएं
1. 26 दिसंबर 2018
विगत वर्ष 26 दिसंबर की रात को चोरों द्वारा स्थानीय जिंदल रोड़ पर स्थित दीपक मोबाइल नामक दुकान के ताले तोड़कर दुकान में घुसकर करीब 10 हजार रुपये के मोबाइल चोरी किये गए थे।,

2. 2 जनवरी 2019
बीती 2 जनवरी की रात को अज्ञात चोरों द्वारा एक ही रात में आठ दुकानों के ताले तोड़कर वारदातों को अंजाम दिया था। उस दौरान चोरों द्वारा दुकानों के शटर उखाड़ कर हजारों रुपए की नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ किया था।

3. 13 फरवरी 2019
ज्ञात रहें करीब दो सप्ताह पहले चोरों द्वारा अनाज मंडी में एक ही रात तीन दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की गईं थी। उस दौरान चोरों द्वारा हजारों रुपए की नकदी सहित एक मोटरसाइकिल चोरी किया गया था। यह मामला पुलिस के विचाराधीन है। जबकि चोरी के आरोपी आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
यही नही 3,8 2019 माॅच को रेलवे रोड सिथत वाॅड नः 4 मे एक बिजली वाली दुकान मे चोरो ने पीछे सात हजार रुपये गले मे से लेकर फरार हुए दिन दहाड़े।
4. 25 फरवरी 2019
चोरों द्वारा एक बार फ़िर बीती रात तीन दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ किया है। हालांकि पुलिस द्वारा जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया गया है। जबकि ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button