हरियाणा
कार्यकर्ताओं को लेकर इनेलो-जेजेपी में रस्साकसी का खेल, इनेलो में शामिल हुए जसपाल संधु, आज जेजेपी में वापिस
सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह) – इनेलो-जेजेपी के बीच अंर्तकलह के बाद अब कार्यकर्ताओं को लेकर भी दोनों पार्टियों में रस्साकसी का खेल जा रही है। जेजेपी से इनेलो में शामिल हुए रतिया हलका के युवा अध्यक्ष जसपाल सिंह संधु आज फिर से वापिस जेजेपी में लौट आए हैं। जेजेपी में वापिस लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए इनेलो के जिला के नेताओं पर आरोप लगाया कि इनेलो के नेताओं ने उसे बरगला कर और मानसिक दबाव बनाकर उसे इनेलो में शामिल करवाया था, मगर वे जेजेपी के कार्यकर्ता हैं और रहेंगे। इनेलो और जेजेपी के बीच कार्यकर्ताओं को लेकर हुई रस्साकसी इलाके में खूब चर्चा का विषय बनी हुई है।