हरियाणा

भाजपा सरकार के झूठ, जुमलों व बाटने की राजनीति का अंत नजदीक – किरण चौधरी

सत्यखबर तोशाम (अनुपम शर्मा) – भाजपा लोकसभा प्रदेश प्रभारी कलराज मिश्र द्वारा अन्य पार्टियों के नेताओ के भाजपा में शामिल होने के बयान पर किरण चौधरी ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा ख्याली पुलाव बना रही है। अभी कांग्रेस का कोई भी कदावर नेता भाजपा में शामिल नही हो रहा है। उक्त शब्द सीएलपी लीडर किरण चौधरी पत्रकारों से बातचीत में कहे।

READ THIS:- लोकसभा चुनावों को रमजान माह से पहले करवाने की मांग

कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार के झूठ, जुमलों व बाटने की राजनीति का अंत नजदीक है और लोकसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने से पहले बड़े बड़े वादे किए, युवाओं को 2 करोड़ रोजगार हर वर्ष का जुमला देकर ठगा गया ओर युवाओं को रोजगार देने की बजाए पकोड़े तलने का जुमला दिया गया आज बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुच गई है, किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने फसल बीमा के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला करके किसानों को लूटकर अपने पूंजीपति दोस्तों की जेभ भरने का काम किया है, डीजल पेट्रोल व खाद बीज के भाव बढ़ाकर किसानों को बर्बाद कर डाला।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

उन्होंने कहा की भाजपा सरकार में मजदूर हो या किसान, व्यापारी हो या कर्मचारि सभी वर्गों को बर्बाद करने का काम किया गया और अब लोकसभा चुनाव को देखकर जुमले देकर जनता को बरगलाने की नाकाम कोसिस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए समाज को जातपात के नाम पर बाटने का काम किया जिसका जवाब देने के लिए प्रदेश की जनता तैयार है। पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने कहा कि मैं तो यहां की बेटी है यहां के लोगो से म्हारा लगाव है मैं भारी बहुत से यहां विजयी होगी। उन्होंने जनता के लिए काम और जनता उन्हें अपना जरूर आशीर्वाद देगी।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button