हाईवे किनारे खड़े वाहनों का ट्रैफिक पुलिस ने किया चालान, मची अफरा-तफरी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब ट्रैफिक पुलिस ने हाईवे किनारे खड़े वाहनों का चालान काटना शुरू कर दिया। जिसके कारण वाहन चालक अपने-अपने वाहनों को इधर-उधर ले जाते नजर आए। ट्रैफिक पुलिस एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस को बार-बार सूचना मिल रही थी कि लोग अपने वाहनों को बीच सड़क पर रोककर चले जाते हैं, जिसके कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रहती है और दुर्घटना होने का अंदेशा लगा रहता है। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ रहे अवैध ऑटो के चालान किये गए। इसके अतिरिक्त बिना सीट बैल्ट, ओवरलोडिड वाहन, बिना हैल्मैट, ट्रिपल राइडिंग आदि चालकों का मौके पर ही चालान किया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बुलेट मोटरसाइकिलों द्वारा शहर में दहशत फैलाने के लिए पटाखे बजाने वालों को पकडऩे के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बुलेट मोटरसाइकिलों के साइंसलर बदलवा लें, अन्यथा पकडे जाने पर वाहन को इंपाउंड कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त चुनावों के चलते भी इस अभियान को चलाया गया है, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु को बरामद किया जा सके। एसएचओ ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।