हरियाणा
शारदा राठौर ने बीजेपी पर लगाया आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप
सत्यखबर फरीदाबाद (गौरव कुमार) – पूर्व विधायिका और महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव शारदा राठौर ने बीजेपी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। शारदा राठौर का कहना है कि 14 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बल्लमगढ़ में रोड शो करने आ रहे हैं जिसको लेकर बीजेपी नेताओं ने पूरे शहर में होर्डिंग विशाल द्वार बैनर और झंडो से पूरे बल्लमगढ़ को सजाया हुआ है।
शारदा राठौर का कहना है कि आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है और प्रशासन इस पर आंख मूंदकर बैठा हुआ है। बीजेपी के कार्यकर्ता सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल कर रहे है। आप को बता दे कि शारदा राठौर ने चुनाव आयोग से मांग की है कि आचार संहिता का उलंघन करने वाले लोगों और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।