राष्‍ट्रीय

सीआइए नरवाना ने दो आरोपियों को काबू कर 5 किलो चरस बरामद

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

सीआइए नरवाना ने गश्त के दौरान गांव दनौदा से कलौदा रोड़ पर बाईक सवार दो व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जे से 5 किलो चरस बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट मेें पेश किया, जहां कोर्ट ने उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। डीएसपी जगत सिंह व सीआइए इंचार्ज इंसपेक्टर समरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से प्रैस वार्ता में बताया कि बुधवार देर शाम सीआइए इंसपेक्टर समरजीत सिंह जब टीम के साथ गांव कलौद से दनौदा की ओर गश्त कर रहे थे, तो ईंट भट्ठे के पास पुलिस को एक बाइक आता दिखाई दिया। बाइक सवार ने पुलिस को देखते ही बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास किया, तो पुलिस ने कुछ दूरी पर उन्हें काबू कर लिया। पुलिस ने जब बैगों की तलाशी ली, तो उसमें चरस बरामद हुई। पकड़े गये आरोपी जिला फतेहाबाद के गांव कन्हड़ी वासी मेहर सिंह के कब्जे से 2 किलो 700 ग्राम व गांव दनौदा खुर्द वासी गुरदीप उर्फ गवली के कब्जे से 2 किलो 300 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने उनको हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कारवाई कर दी।

Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?
Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?

चरस सप्लाई करने का काम करते थे आरोपी
सीआइए इसंपेक्टर समरजीत सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के फैजाबाद सबापति से चरस खरीदते थे और उसके बाद चरस को नरवाना और जीन्द में सप्लाई का धंधा करते थे। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों पिछले काफी समस से यह काम कर रहे थे। जब ये पकड़े गये थे, तो वे उस समय टोहाना सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस चरस सप्लायर सबापति के ठिकाने पर दबिश देकर जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लेगी और अवैध नशे के काराबोर पर लगाम लगाने का काम करेगी।

JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?
JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?

Back to top button