राष्‍ट्रीय

सुरेन्द्र नंबरदार बने भाजपा आर्मी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Pahalgam Attack: आतंकी हमले में मारे गए 28 पर्यटक! देखे महिला की मदद मांगने की दिल दहला देने वाली विडिओ
Pahalgam Attack: आतंकी हमले में मारे गए 28 पर्यटक! देखे महिला की मदद मांगने की दिल दहला देने वाली विडिओ

गांव सुदकैन कलां निवासी हाल आबाद छोटूराम कालोनी निवासी सुरेन्द्र नंबरदार को भारतीय जनता पार्टी आर्मी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकत्र्ताओं ने खुशी जाहिर की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सतबीर व राजा छातर ने बधाई देते हुए कहा कि पार्टी ने सुरेन्द्र नंबरदार को जिलाध्यक्ष बनाकर युवाओं को संगठन से जोडऩे का काम किया है। उन्होंने कहा कि इससे संगठन को मजबूती मिलेगी और आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी दोबारा से फिर सत्ता पर काबिज होगी। नवनियुक्त आर्मी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र नंबरदार ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी हैं, उस पर वो खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि आर्मी युवा मोर्चा का लक्ष्य लोकसभा चुनावों में भाजपा को 400 से ज्यादा सीटें जिताने के लिए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की नीतियों से प्रभावित करना है। इस अवसर पर वजीर सरपंच, राजेश जैजवैंती, दलशेर लोहान, जोरा सिंह बडनपुर, रीछपाल शर्मा, बलविन्द्र धीमान, सुरजीत लौन, मनदीप चहल, सुनील दहिया, वीरेन्द्र पुनिया, सुरेन्द्र प्रजापत ने बधाई दी।

Amit Shah in Pahalgam: पहलगाम हमले पर गृहमंत्री का ऐलान आतंकियों की खैर नहीं! मासूमों की मौत का बदला तय
Amit Shah in Pahalgam: पहलगाम हमले पर गृहमंत्री का ऐलान आतंकियों की खैर नहीं! मासूमों की मौत का बदला तय

Back to top button