हरियाणा

अस्वच्छता पर्यावरण में सुखी जीवन की कलपना करना व्यर्थ – सतवंत

सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – कस्बे के माता सुंदरी खालसा गल्र्स कॉलेज में प्रिंसिपल डॉ सतवंत कौर मान की अध्यक्षता में गुरु हरराय जी को समर्पित सिख वातावरण दिवस मनाया गया। दिवस पर कालेज छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के प्रतिे जनजागरूकता रैली निकाली। जिसे प्रिंसिपल ने हरीझंडी देकर रवाना किया। वहीं कालेज प्रांगण में पौधारोपण किया। वही महाविद्यालय में गुरुद्वारा साहिब में श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया।

इससे पूर्व डॉ मान ने श्री नानक जोत बारे विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने गुरबाणी का व्याख्यान कर कर एक दूसरे जीव के प्रति दया भावना रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपने आसपास में साफ सफाई रख स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देना प्रत्येक मानव का कर्तव्य बनता है। दिवस का मुख्य उद्देश्य छोटी छोटी बातों की अनदेखी के कारण उत्पन्न उत्पन्न परेशानियों से निजात दिलाना है। उन्होंने मानव सेवा ही सर्वोपरि बताया। कालेज में पर्यावरण विषय पर कविता पाठ व भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें कविता पाठ में कोमलजीत कौर प्रथम व महकप्रीत द्वितीया रही।

भाषण में प्रभजोत पहले, एकमंजीत दूसरे व कोमलप्रीत ने तीसरा स्थान पाया। कार्यक्रम की संयोजिका एवं मंच संचालक पंजाबी प्रवक्ता अमृतपाल कौर रही। उन्होंने छात्राओं को सिख पर्यावरण दिवस मनाया जाने को लेकर विस्तारपूर्वक बताया। छात्राओं को वातावरण स्वच्छ्ता को लेकर शपथ भी दिलायी गयी। मौके पर प्रवक्ता दलजीत कौर व मंदीप कौर सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button