मानसिक स्थिति में सफलता की कुंजी है एकाग्रता – डॉ. अरूणा खुराना
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आरजी एसडी कॉलेज में स्पिरिटूलिटी हेल्थ एकेडमी व ब्रह्मकुमारी के तत्वाधान में एकाग्रता शक्ति के विषय पर एक सेमिनार •ा आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्या डॉ बबीता गर्ग ने की। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अरुणा खुराना ने शिरकत की। डॉ अरुणा खुराना ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमें सबसे पहले अपनी आंतरिक शक्तियों को पहचान कर अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए। हर मानसिक स्थिति में सफलता की एक कुंजी हैं और वो है एकाग्रता। परीक्षा भवन में बैठे छात्रों के दिमाग में घूम रहे किसी गाने के विचार उसका ध्यान भंग कर सकते हैं। एकाग्रता की कमी का प्रत्यक्ष प्रभाव कार्यक्षमता व नतीजे पर पड़ता है। आमतौर पर लोगों को एकाग्र मस्तिष्क की सफलता के पीछे के कारण नहीं मालूम होता। एकाग्र मस्तिष्क, परेशानियों को ज्यादा तेजी से सुलझा लेता है। बल्कि़ यह कहा जाए कि एकाग्र उर्जा के कारण परेशानियां अपने आप ही गायब हो जाती हैं। ब्रह्मकुमारी रेनू बहन ने कहा कि कुछ बच्चें परीक्षा के दिनों में अपने मन पर बहुत अधिक दबाव ले लेते है, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर सोमवीर, विरेंदर चोपड़ा,जयभगवान, जयराम आदि मौजूद रहे।