लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए चरित्र ऊंचा रखें – डॉ. प्रदीप कुमार
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एसडी महिला कॉलेज मेें एनएसएस का सात दिवसीय कैंप की शुरूआत हुई। इस कैंप का शुभारंभ चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने किया। शिविर की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा ने की। एनएसएस प्रभारी सुमन लता और डॉ. शालू सचदेवा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य और विस्तारपूर्वक कार्यक्रम की जानकारी दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने स्वयंसेविकाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि दृढ़ निश्चय, लक्ष्य निर्धारित करना अति आवश्यक है। किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने चरित्र को ऊंचा रखना चाहिए और संघर्ष को स्वीकार कर आगे बढ़ता रहना चाहिए। व्याख्यान उपरांत स्वयंसेविकाओं द्वारा नशा मुक्त भारत पर एक जागरूकता रैली निकाली गई। वहीं दोपहर बाद गीता भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. अंजना लोहान, डॉ. नयनदीप, रेखा कोहली, अनीता छाबड़ा, कांता, सुमन गर्ग आदि स्टाफ मौजूद रहा।