राष्‍ट्रीय

नरवाना में एक शाम शहीदों के नाम 22 मार्च को

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

महाराजा अग्रसेन चौक सेवा समिति के तत्वाधान में आर्य स्कूल के प्रांगण में 22 मार्च को एक शाम शहीदों के नाम कवि सम्मेलन का आगाज किया जाएगा। इस कवि सम्मेलन में देश- प्रदेश के माने हुए कवि शिरकत करेंगे, जिनमें मुख्य रूप से जीन्द से रामफल खटकड़, नरेंद्र अत्री, ओम प्रकाश चौहान, चंडीगढ़ से डॉ. हरीश रंगा, यमुनानगर से अनामिका वालिया, फरीदाबाद से मनमौजी मनोज, नैनीताल से बाल कवियित्री काव्य श्री, सुरेंद्र जैन, वीर रस के कवि सुशील अटल व शैलेंद्र शैल अपनी रचनाओं के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक सुशील अग्रवाल अटल व सह संयोजक तरसेम चंद गर्ग ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में तेजवंत ठेकेदार सम्मेलन की शोभा बढ़ाएंगे तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हंसराज समैन, रमेश कुमार गर्ग व दीनानाथ होंगे। मंच संचालन का जिम्मा डॉ. भूप सिंह व आमंत्रित कवि विकास यश कीर्ति का होगा। इसके अतिरिक्त शहर की प्रतिष्ठित संस्था मानव सेवा समिति व अग्रसैन चौक व्यापारियों का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहेगा।

Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण
Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण

कारगिल शहीद के परिजनों को किया जाएगा सम्मानित
कवि सम्मेलन में जहां मशहूर कवि अपने देशभक्ति की कविताओं से श्रोताओं में ऊर्जा भरने का काम करेंगे, वहीं अग्रसेन सेवा समिति द्वारा हिसार जिले के मिलकपुर गांव के कारगिल शहीद पवित्र कुमार श्योरान के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। आपको बता दें कारगिल शहीद पवित्र कुमार 21 वर्ष की छोटी सी आयु में पाकिस्तान के 11 दुश्मनों को मार कर शहीद हुआ था, जो प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव की बात कही जा सकती है।

Nishikant Dubey की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विपक्षी दलों ने की कड़ी आलोचना
Nishikant Dubey की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विपक्षी दलों ने की कड़ी आलोचना

Back to top button