हरियाणा

गांव धरौदी का शम्मी कुमार नैशनल अवार्ड से सम्मानित

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

गत 15-17 मार्च तक भोपाल (मध्य प्रदेश) में आयोजित प्रथम इंटरनेशनल कॉन्फ्रैस अवार्ड शो में टॉप 100 रिकार्ड हॉल्डरों को नेशनल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमेें से गांव धरौदी निवासी शम्मी को भी नेशनल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। शम्मी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले गत जनवरी-2018 को फरीदाबाद में दोनों अंगूठों से रिकार्ड पुश-अप लगाकर उपलब्धि हासिल की थी। इसके अतिरिक्त कई प्रतियोगिताओं में भी उसने पुश-अप के बल पर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। उन्होंने कहा कि उसकी उपलब्धि को देखते हुए आयोजक समिति ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया। शम्मी कुमार ने बताया कि वह टॉप 100 रिकार्ड होल्डर्स में चयनित होने वाले प्रदेश के एकमात्र रिकार्ड होल्डर हैं, जोकि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। शम्मी कुमार ने बताया कि उसका लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर एक मिनट में अधिक से अधिक पुश-अप लगाकर विश्व रिकार्ड कायम करना है।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button