राष्‍ट्रीय

इनैलो ने आईएसओ ने जिला कैथल व फतेहाबाद की कार्यकारणी की घोषित

सत्यखर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

इनैलो की छात्र इकाई आईएसओ के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चौटाला व प्रदेशाध्श्क्ष रामबीर बडाला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श करके कार्यकारिणी की घोषणा की गई। आईएसओ के प्रदेश प्रभारी सन्दीप नैन धमतान ने बताया कि अर्जुन चौटाला ने कैथल व फतेहाबाद जिलाध्यक्षों सहित कई कालेजों के प्रधान बनाए। उन्होंने बताया कि कैथल से दीप बालू, फतेहाबाद से विनीत बिश्नोई को आईएसओ का जिलाध्यक्ष बनाया गया।

READ THIS:- शिमला से चंडीगढ़ के लिए अब सप्ताह में छह दिन उड़ेगा चॉपर

इसके अतिरिक्त फतेहाबाद के एमएम कॉलेज के अजय अयालकी को कॉलेज प्रधान, टोहाना के आईजी कालेज के संदीप गिल को प्रधान, अनिल नैन को चैयरमेन, शनि चौहान को उपप्रधान तथा अजय को महासचिव बनाया गया। टोहाना के डिफेन्स कालेज के अजय दत्त प्रधान, रेणु नैन चैयरमेन, अजय उपप्रधान, विक्रम महासचिव मनोनित किये गए। इसके अतिरिक्त राहुल महला को टोहाना का हल्का अध्यक्ष बनाया। उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य जिलों के कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button