राष्‍ट्रीय

भूपेन्द्र हुड्डा को प्रदेश कांग्रेस की समन्वय समिति का चेयरमैन बनाने पर कार्यकत्र्ताओं में जोश- मनदीप दनौदा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को हरियाणा कांग्रेस की कोओर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन बनने पर कार्यकत्र्ताओं मेें जोश भर गया है और आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस का परचम लहरायेगा और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

युवा नेता मनदीप दनौदा ने कहा कि 10 साल तक 15 सदस्यीय कमेटी की कमान भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के हाथों में रहेगी। उन्होंने कहा कि 15 सदस्यीय कमेटी मेें 6 समर्थक हुड्डा के खेमे से हैं और बाकि अन्य गुटों से हैं। इसके अतिरिक्त यह साफ हो गया है कि प्रदेश में हुड्डा की पसंद के नेता को ही चुनावों में टिकट दी जा सकती है। उन्होंंने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सोनीपत, रोहतक की लोकसभा सहित प्रदेश की लगभग 20 विधानसभा सीटों पर अपना दबदबा रखते हैं और कार्यकत्र्ता भी हुड्डा को प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री देखने के लिए बेताब हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button