हरियाणा

हांसी के जोहड़ में एक युवक का तैरता हुआ मिला शव

सत्यखबर हांसी (केशव धमीजा) – हांसी उपमण्डल के गांव भाटला में स्थित जोहड़ में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, युवक की पहचान 27 वर्षीय भीम के रूप में हुई है शव पर चोट के निशान भी मिले है पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए हांसी के सिविल अस्पताल में लाया गया है। वही मृतक के परिजनों ने बताया कि भीम 20 मार्च को सांय 5 बजे घर आया था तथा मोटरसाईकिल खड़ा कर होली पर पटाखें चलाने के लिए चला गया था।

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

READ THIS:- गुरुग्राम में होटल संचालक एवम उंसके बेटे पर क़ातिलाना हमला

उसके बाद वह घर नहीं आया जिसकी तलाश उसके परिजनों ने की। भीम का फोन भी बंद था। आज सुबह गांव के लोग अपनी भैंस को नहलाने के लिए गांव के जोहड़ पर गए तो भीम का शव जोहड़ में तैरता हुआ मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। भीम हिसार में नौकरी करता था। परिजनों ने भीम की हत्या कर शव को जोहड़ में फैकने का आरोप लगाया है। फिलाल पुलिस मृतक भीम के पिता धर्मवीर की शिकायत पर अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

Back to top button