आज का विद्यार्थी कल का भविष्य – सुनील गहलावत
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के ब्राइट फ्यूचर किडस प्ले स्कूल में चौथा वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन डा. संतोष गहलावत ने की व विशिष्टातिथि के रूप में जोगेंद्र सक्सेना ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ वर्षभर के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इस मौके पर स्कूल एचओडी सुनील गहलावत ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल का देश का भविष्य होंगे और बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के प्रति सचेत रहने व उनका खानपान पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर एडवोकेट अमन टांक, डा. सूरत ङ्क्षसह राठी, संदीप भाटिया व रामनिवास सैनी सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।