हरियाणा

संस्कृति की याद दिलाते हैं त्यौहार – ललित बुटाना

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललित बुटाना के निवास स्थान पर कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने होली का पर्व तिलक लगाकर और मिठाई बांटकर मनाया। रंगो के त्यौहार होली पर्व को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट हुए। सभी ने होली का पर्व शालीनता के साथ मनाते हुए आपसी भाईचारे और मानवता की भलाई के लिए प्रेरित किया। सभी कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर और गुलाल से तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश

संबोधित करते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललित बुटाना ने कहा कि सभी त्यौहार हमारी संस्कृति की याद दिलाते हैं। ऐसे में हमें संस्कृति को जिंदा रखते हुए भाईचारे और मानवता की भलाई के कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललित बुटाना, रामकुमार कल्याण, हन्नी चौधरी, समर ङ्क्षसह कल्याण, राजिंद्र बल्ला, एडवोकेट सुकरमपाल व अंकुर मलिक समेत कई लोग मौजूद रहे।

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला
Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

Back to top button