हरियाणा

आर्मी के सिविल कुक ने हरियाणा के युवकों से ठगे लाखों रुपए

सत्यखबर,अम्बाला (रोज़ी बहल) 

लम्बे समय से बेरोजगारी के चलते आर्मी में सिविल कुक द्वारा सेना में भर्ती के झांसे में दो युवकों ने गवाए 3 लाख रुपये ! आरोपी अंकुश लम्बे समय तक देता रहा नौकरी लगवाने का झांसा ! तंग आ कर शिकायतकर्ता ने अंबाला के पुलिस अधीक्षक से लगाईं इन्साफ की गुहार ! पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज करके भेजा जेल ! सेना अधिकारीयों द्वारा समय समय पर एजेंटों की मार्फत सेना में भर्ती का झांसा देने और उससे बचने बारे लोगों को आगाह किया जाता है लेकिन सरकारी नौकरी का लालच फिर भी कुछ बेरोजगारों को लूटने पर मजबूर कर देता है ! ऐसा ही एक मामला छावनी के बोह इलाका वासी हिमांशु और जसविंद्र के साथ हुआ जिसमे उनको सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर ईशोपुर (यमुनानगर) वासी आरोपी अंकुश ने चंगुल में फंसा कर कर उनसे तीन लाख ठग लिए ! बालकिशन ने मीडिया को बताया कि 2015 में हिमांशु और जसविंदर ने सेना में भर्ती के लिए आवेदन किया था और फिजिकल टेस्ट वाले दिन वहीँ उनकी मुलाकात अंकुश से हुई ! अंकुश ने अपने आपको सेना का अफसर बताते कहा कि अंबाला सेना भर्ती दफ्तर में उसकी अच्छी जान पहचान है, और उसने सेना में भर्ती करवाने का लालच दिया ! भर्ती करवाने के लिए अंकुश ने डेढ़-डेढ़ लाख रुपये यानि कुल 3 लाख रुपये जुलाई 2015 में ले लिए और साल के अंत तक भर्ती करवाने का आश्वासन भी दिया ! बाद में फोन करने पर कई बार वे फोन नहीं उठता और न ही नौकरी लगवाई ! अक्टूबर 2017 में इसने घर जाने पर माना कि वे थोड़े थोड़े करके पैसे वापिस कर देगा ! आरोप है कि बच्चों को भर्ती न करवाने और पैसे भी हड़पने से दुखी मेरी पत्नी को पैरालाइज हो गया ! अब तीन साल बीत जाने के बाद भी इसने न तो नौकरी लगवाई और न ही रुपये वापिस किये ! तंग आ कर हमने अंबाला के पुलिस अधीक्षक को अंकुश के खिलाफ कार्रवाई बारे शिकायत दी जिसकी जांच पुलिस की अपराध शाखा के सपुर्द की गई ! जाँच में दोषी पाए जाने पर थाना महेश नगर पुलिस ने अब अंकुश को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ 406/420 IPC का मामला दर्ज किया है ! बालकिशन का कहना है कि कई बार रुपये मांगने पर वे हमें गलियां भी देता था !  वहीँ आरोपी सेना में भर्ती करवाने का झांसा देने वाले आरोपी अंकुश को अब महेश नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके अदालत से दो दिन का रिमांड लिया है जिसमे अंकुश ने भर्ती के नाम पर रुपये ठगने की बात स्वीकारी है ! अंकुश ने बताया कि वे 2015 में तेजली स्टेडियम में सेना की भर्ती देखने गया था ! वहां उसकी मुलाक़ात सेना की यूनिट में सिविलियन मसालची (कुक) के काम पर रखा गया, जहाँ से उसका कंटेक अंबाला में हो गया ! उसी दौरान हिमांशु उनसे मिला और सेना में भर्ती के नाम पर उसने दोनों से तीन लाख रुपये ले लिए ! अंकुश ने माना कि अब तक 30 हज़ार रुपये वो वापिस कर चुका है ! अंकुश ने बताया कि वे  405 लाइट इन्फेंट्री के सलेमपुर वासी जरनैल सिंह के साथ वे रहता था उसके चक्कर में यह कर बैठा ! -वहीं महेश नगर थाना इंचार्ज ने बताया कि दोनों शिकायत कर्ताओं से अंकुश नाम के युवक ने इनको लुभावने वायदे दे करके इनसे डेढ़-डेढ़ लाख रुपये के साथ साढ़े चार लाख रुपये हड़प लिया ! पैसे वापिस न करने और सेना में भर्ती न करवाने की शिकायत दी गई ! दौरान तफ्तीश आरोप सही पाए जाने पर अंकुश के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गॉव ईशोपुर, यमुनानगर से गिफ्तार कर लिया है ! अदलात से पूछताछ के लिए अंकुश का दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है ! पूछताछ में अंकुश ने माना कि वे वहां (सेना) में काम करता था और दोनों से रुपये ऐंठे हैं ! दौरान ए तफ्तीश अंकुश से कुछ रिकवरी भी हुई है !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button