हरियाणा

व्हाटशप पर पाकिस्तानी कहने पर बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज

सत्यखबर,गोहाना (सुनील जिंदल  ) 

गोहाना नगर परिषद की चेयरप्र्शन रजनी विरमानी के जेठ व् गोहाना निगरानी कमेटी के अध्यक्ष गुलशन विरमानी को व्हाटशप पर पाकिस्तानी कहने पर गुलशन वीरमणी की शिकायत पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव राज मोहन वर्मा के खिलाफ गोहाना सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच सुरु कर दी  गोहाना निगरानी कमेटी के अध्यक्ष गुलशन विरमानी ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में बताया की  बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव राज मोहन वर्मा ने उनके व्हाटशप पर अपने व्यक्तिगत कारणो के चलते पोस्ट कर उनके परिवार को पाकिस्तानी कहा है  गुलशन विरमानी का कहना है की राजमोहन वर्मा ने इस तरहे की पोस्ट कर उनकी भावनाओ के साथ खिलवाड़ किया है जब की वो और उनका परिवार दिन रात ईमानदारी से लोगो की सेवा करने में लगे हुए है  आजादी के 71 साल बाद भी पंजाबियों को पाकिस्तानी कह कर लांछित करना जारी है। सत्तारूढ़ भाजपा से सम्बद्ध गोहाना नगरपरिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी के परिवार ने गोहाना के ही एक भाजपा नेता के खिलाफ इसे लेकर पुलिस की शरण ली है। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। विरमानी परिवार गोहाना का प्रतिष्ठित परिवार है। गुलशन विरमानी गोहाना हलके की निगरानी कमेटी के संयोजक हैं। छोटे भाई इंद्रजीत विरमानी नगरपरिषद के पार्षद रह चुके हैं। इंद्रजीत विरमानी की पत्नी रजनी इस समय नगरपरिषद की चेयरपर्सन हैं। पूरा विरमानी परिवार इस समय भाजपा में है तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से लेकर पार्टी के हर छोटे-बड़े नेता से इस परिवार के मधुर सम्बन्ध हैं
  गोहाना सिटी थाने के एस.एच.ओ. कुलदीप देशवाल ने कहा क गोहाना हलका निगरानी कमेटी के संयोजक गुलशन विरमानी ने राज मोहन वर्मा के बारे में लिखित शिकायत की है कि वर्मा ने पाकिस्तानी कहा इस मामले में राजमोहन वर्मा के खिलाफ विभिन धाराओं के तहत सोसल मिडिया पर अभद्र टिपणी करने का मामला दर्ज कर लिया है जांच के बाद जल्द गिरफ्तार किया जायेगा 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button