हरियाणा
देश की सेवा करने वाले वीरों की मांगों को पूरा करे सरकार : सुरेंद्र पंवार
सत्यखबर,सोनीपत( संजीव कौशिक )
अर्धसैनिक बल के सेवारत्त व सेवानिवृत्त जवानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे संजीव कौशिक,सोनीपत। इनेलो नेता सुरेंद्र पंवार ने कहा कि देश की सेवा करने वाले वीर अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। अर्धसैनिक बल के सेवारत्त व सेवानिवृत्त जवानों की जो लंबित मांगे है, उसे भाजपा सरकार को पूरा करना चाहिए, अन्यथा इनेलो पार्टी लोकसभा व राज्यसभा में वीर बहादुरों की आवाज बुलंद करेगी। इनेलो नेता सुरेंद्र पंवार रविवार को मुरथल रोड स्थित यूनिक गार्डन में एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर सेवारत्त व सेवानिवृत्त अर्धसैनिक बल के जवानों को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ इनेलो हलका अध्यक्ष सुरेंद्र छिक्कारा भी मौजूद रहे। इनेलो नेता सुरेंद्र पंवार ने बताया कि भाजपा सरकार की कर्मचारियों को कुचलने की नीति के खिलाफ 6 अप्रैल को दिल्ली के राजघाट पर देशभर से लाखों सेवानिवृत्त व सेवारत्त जवान प्रदर्शन करेंगे। क्योंकि लंबे अरसे से अर्धसैनिक बल के जाबांज सिपाही वन रैंक वन पेंशन की मांग कर है, जिसकी सिफारिश सातवें वेतन आयोग ने भी की है। इसकी प्रकार जवानों की मांग है कि नई पेंशन स्कीम रद्द की जाए व सेना की तर्ज पर पेंशन फार्मूला लागू किया जाए, अर्धसैनिक बलों के अलग से पैरामिलिट्री रूल बनाए जाए, प्रत्येक राज्य के सभी जिलों में सीजीएचएस डिस्पेंसरी खोली जाई। उन्होंने बताया कि इन मांगों के लिए अलावा अन्य मांगे भी अर्धसैनिक बल एसोसिएशन की तरफ से मांगी गई। सरकार को उनकी मांगे माननी होगी अन्या एसोसिएशन के साथ इनैलो पार्टी कंधा से कंधा मिलकर संघर्ष में उनका साथ देगी। इस दौरान हलका अध्यक्ष सुरेंद्र छिक्कारा, दिलीप पंवार, एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह, युवा नेता राहुल पंवार, जिलाध्यक्ष कालीराम, सूरजाभान, ओमप्रकाश शर्मा, रमेश चौपड़ा मुकेश मलिक, किशन सिंह, पूर्व एसीपी श्याम कुमार रोहिल्ला, चांदराम दहिया, बीएस हुड्डा, विजय सिंह, संदीप गहलावत, जितेंद्र वर्मा सहित हजारों की तादाद में अर्धसैनिक बल के जवान मौजूद रहे।