दिल में राज करेगा, ना छपवाना नोट म्है, के साथ शहीदों को किया याद
सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :-
हुड्डा ग्राउंड में श्री रामा भारतीय कला केंद्र के तत्वावधान में शहीदी दिवस पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद में देश भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया। देर रात तक चले कार्यक्रम में अनेक कलाकारों ने देश भक्ति प्रस्तुति देकर शहीदों को याद किया। कार्यक्रम में कलर्स व सोनी टीवी पर अपनी कला का प्रदर्शल करने वाले यूथ क्रिएशन ग्रुप ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को दांतो तले ऊगली चबाने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में प्राध्यापक मक्खन लाल ने भगत सिंह की गाथा दिल में राज करेगा, ना छपवाना नोट म्है गाकर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। नरेन्द्र जेठी ने दिल दिया है जान भी देगें गाना गाकर लोगों में देशभक्ति का संचार किया।
विशाल ने अब के बरस, तुझे धरती की रानी कर देगे व राहुल ने जहां डाल-डाल सोने की चिडिय़ा करती बसेरा गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके अतिरिक्त संदेशे आते है, हमें तडफाते है कि घर कब आओगें, ने भावुक कर दिया। आर्य स्कूल के छात्र कलाकारों ने भगतसिंह की फांसी के दृश्य प्रस्तुत कर दर्शकोंं की आंखे नम कर दी। दिखाए। रामा भारतीय कला केंद्र के अध्यक्ष भारत भूषण गर्ग ने कहा कि शहीदी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य नौजवान पीढी में देशभक्ति की भावना उत्पन्न हो, ताकि देश की युवा पीढ़ी शहीदों की शहादत को ना भूलें। इस अवसर पर मंहत अजय गिरी, छवि बंसल, हंसराज बंसल, भारत भूषण गर्ग, अचल मितल, मक्खन लाल, राजू पार्षद, प्रवीण मितल, रमेश गर्ग, जियालाल गोयल, दिनेश गोयल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।