राष्‍ट्रीय

गांव उझाना के शिक्षा भारती स्कूल मेें कुश्ती खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :-

गांव उझाना के शिक्षा भारती मॉडल स्कूल में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रभा माथुर भिखेवाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया। प्रभा माथुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित खेल प्रतियोगिताएं ग्रामीण क्षेत्र में उभरती खेल प्रतिभाओं को आगे बढने का अवसर एवं मजबूत आधार प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि खिलाडियों को भी इन अवसरों का लाभ उठाते हुए मौके को भुनाना चाहिए तथा लगातार कठोर मेहनत के बल पर आगे बढ़ते हए अपना निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए।

Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण
Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण

 

Nishikant Dubey की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विपक्षी दलों ने की कड़ी आलोचना
Nishikant Dubey की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विपक्षी दलों ने की कड़ी आलोचना

प्राचार्य नवीन शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के लड़कों के वर्ग में 24 किलोभार में सुमित प्रथम, 28 किलोभार मेें मोहित, 32 किलोभार में मयंक, 35 किलोभार में सचिन, 45 किलो में अंकित, 50 किलो में मोनू व 55 किलो में राहुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त लड़कियों के 22 किलोभार वर्ग में स्वाति, 25 किलोभार में पलक, 32 किलोभार में काम्या व 45 किलोभार में ममता ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता मेें विजेता बच्चों को नगद पारितोषिक व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सतनारायण पांचाल, जोगेन्द्र गोयत, कुलदीप, नवीन शर्मा, सतबीर, प्रवीण, अमनदीप, अनिल कोच, श्रीकांत आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Back to top button