गांव ढ़ाबी टेकसिंह ने 6 विकेट से जीती क्रिकेट प्रतियोगिता
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव ढ़ाबी टेकसिंह में युवा क्रिकेट कल्ब के तत्वाधान मेें दूसरी 3 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें इंटक के राज्य प्रधान सज्जन सिंह नरवाना ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की विजेता टीम को सम्मानित किया। सज्जन सिंह नरवाना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के अनेक खिलाड़ी अपने खेल के बलबूते पर कीर्तिमान स्थापित कर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल की गरिमा का मान रखते हुए निस्वार्थ भाव से अपने खेल का प्रदर्शन करना चाहिए।
कल्ब के प्रधान गुरमेल राणा व भीम ग्रोवर ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें फाइनल मुकाबले में गांव ढ़ाबी टेकसिंह ने 42 रन का पीछा करते हुए 6 विकेट से हसनगढ़ पर जीत दर्ज की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में गुरतेज को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी व श्रेष्ठ मैच के खिताब से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त गुलाब श्रेष्ठ गेंदबाज व सलीम हसनगढ़ श्रेष्ठ बल्लेबाज चुने गए। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को चाहिए कि वो अपने आप को साबित करने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करें। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सूबे सिंह, मा.राजकुमार, विक्की, ऋषिराज, राजेश, कृष्ण, राममेहर राणा, बल्ली, सोनू, प्रदीप सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।