परिवर्तन यात्रा सत्ता परिवर्तन में मील का पत्थर साबित होगी – प्रभा माथुर
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
26 मार्च से प्रारम्भ हो रही परिवर्तन यात्रा हरियाणा के राजनीतिक माहौल एक व्यापक परिवर्तन करने जा रही है। यह बयान कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री प्रभा माथुर भीखेवाला ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान केन्द्र एवं हरियाणा सरकार ने जिस तरह से देश एवं प्रदेश में कट्टरता एवं टकराव का माहौल पैदा किया है। जाति, धर्म, सम्प्रदाय एवं पंथ के आधार पर लोगों को राजनीतिक स्वार्थ के लिए बांटा जा रहा है।
हरियाणा प्रदेश में जाति-पाति का जहर घोल कर फिर से सत्ता हथियाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अब की बार जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है तथा आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में जनता इन्हें कड़ा सबक सिखाएगी। इसके साथ ही प्रभा माथुर ने 28 मार्च को परिवर्तन यात्रा के नरवाना विधानसभा में पहुंचने के दौरान सभी कार्यकत्र्ताओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।