हरियाणा

मेला मंडी में दो महीने के भीतर फिर टूटे 8 दुकानों के ताले, लाखों रूपये की चोरी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- चोरों ने एक बार फिर सुस्त पुलिस प्रशासन का फायदा उठाते हुए मेला मण्डी में 8 दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रूपये की चोरी कर ली। दुकानों में चोरी होने से आढ़तियों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष दिखाई दिया। दुकानों में चोरी होने की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस, सीआइए टीम मौके पर पहुंचे और दुकानों में हुई चोरी की वारदात का मुआयना किया। चोरी होने की सूचना फिंगर एक्सपर्ट को दी गई, जिसके बाद टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्यों को जुटाया। मिली जानकारी के अनुसार रात को लगभग डेढ़ बजे तीन नकाबपोश चोर आये और उन्होंने आते ही लगातार 5 दुकानों के ताले तोडऩे शुरू कर दिये। चोरों ने दुकान नं 167 मधुर ट्रेडर्स कंपनी, 169 फूलचंद छबीलदास जैन, 170 ईश्वर चंद महावीर प्रसाद, 171 श्याम ट्रेडिंग कंपनी, 172 मंगला ट्रेडिंग कंपनी, 142 ओमप्रकाश बिरखू राम, 143 रामकरण फकीरचंद तथा बुग्गी जगजीत सिंह की दुकानोंं के ताले तोड़कर गल्ले और अलमारी में रखी लाखों रूपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों को दो दुकानों से नगदी नहीं मिली, तो उनमें कोई नुकसान नहीं हुआ। चोरों ने नगदी को छोड़कर किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाया। पीडि़त आढ़ती राजेश जैन, विमल जैन, महावीर गोयल, श्याम लाल, विनोद मंगला, रामकरण, ओमप्रकाश, जगजीत आदि का कहना है कि दुकानों की सुरक्षा करने के लिए 3 चौकीदार रखे गये हैं और पुलिस को गश्त करने के लिए एक पीसीआर भी दी गई है, लेकिन उसके बावजूद भी दुकानों में चोरी हो रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाये।

दीवार फांदकर मेला मण्डी में घुसे चोर
मेला मण्डी की दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले चोर दुकानों के पीछे बनी दीवार को फांदकर अंदर घुसे थे। उनको यह पता था कि चौकीदार कहां कहां तैनात रहते हैं, इसलिए वे दीवार फांदकर अंदर घुसे। चोरी करने वाले चोर संख्या में तीन थे और उन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था और हाथों में दस्ताने पहने हुए थे। चोरों की सारी वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। चोरों ने सभी दुकानों में 5 मिनट से ज्यादा समय नहीं लगाया।

72 घंटे का अल्टीमेटम दिया पुलिस प्रशासन को
मण्डी एसोसिएशन के प्रधान राजेश शर्मा एडवोकेट की अध्यक्षता में आढ़तियों की एक बैठक हुई। आढ़तियों ने कहा कि दो महीने पहले भी मेला मण्डी में लगातार 6 दुकानों के ताले तोड़े गये थे और चोरों ने लाखों रूपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। लेकिन दो महीने का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों का सुराग भी लगा नहीं पाई है और अब एक बार फिर 8 दुकानों के ताले टूटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाती है। सभी आढ़तियों ने एक सुर में फैसला लिया कि अगर पुलिस प्रशासन ने 72 घंटे में चोरों को नहीं पकड़ा, तो पूरा बाजार और मण्डी बंद कर दी जायेगी और जीन्द में एसपी कार्यालय के सामने धरना दिया जायेगा। पुलिस प्रशासन ने 72 घंटे में चोरों को पकडऩे का दावा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button