सरकारी स्कूलों में दाखिला को लेकर अध्यापक संघ के किया अभिभावकोंं को जागरूक
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सरकारी स्कूलों मेें अधिक से अधिक बच्चों के दाखिले को लेकर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ नरवाना की टीम ने पूर्व राज्य प्रधान मा. बलबीर सिंह के नेतृत्व में गुरथली, हथो, सिंसर व सिंगोवाल गांवों का दौरा कर अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में बच्चों को भेजने की अपील की। मा. बलबीर सिंह ने कहा कि राजकीय उच्च विद्यालय हथो गांव का स्कूल आधुनिक शिक्षा के लिए ब्लाक स्तर पर अपनी पहचान बनाए हुए है।
उन्होंंने कहा कि सरकारी स्कूल के विद्यार्थी निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी मात दे रहे हैं। संगठन सचिव रामनिवास बेरवाल ने अध्यापकों को गांव में जाकर प्रचार व प्रसार करने के लिए आग्रह किया। जिससे अभिभावकों को निजी स्कूलों के शोषण से बचाया जा सके और बच्चों को गुणात्मक, शारीरिक व कलात्मक शिक्षा प्रदान की जा सके।