हरियाणा महिलाओं के शोषण में पहुंचा पहले नंबर पर – दीपेंद्र हुड्डा
सत्यखबर, पलवल (मुकेश कुमार) – हरियाणा महिलाओं के शोषण के मामलों में भारत में पहले नंबर पर पहुंच गया है जिसकी जिम्मेदार बीजेपी सरकार है। ये कहना है रोहतक से कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र हुड्डा का। वो यंहा हथीन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
जनसभा को संबोधित करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार में अब तक 4 बार हरियाणा जल चुका है। 4 बार फौज को बुलाया गया है। बीजेपी सरकार की जनविरोधी नितियों के कारण प्रदेश आज हालात बद से बदतर हो रहे है। बीते चार सालों में 75 लोगों ने सरकार की गोली से अपनी जान गंवाई है। पूरे देश में जिस हरियाणा को अमन, भाईचारे के लिए जाना जाता था। आज उसकों महिलाओं और बच्चीयों के शोषण के लिए जाना जाता है। आज बीजेपी सरकार महिलाओं और बच्चीयों को सुरक्षा देने में असफल रही है। गृह मंत्रालय से मिले आंकडो के अनुसार हरियाणा महिलाओं के शोषण के मामलों में पूरे देश में पहले नंबर पर है। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी आगर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ कराती है तो उसके लिए भी कांग्रेस तैयार है। क्योंकि जनता बदलाव चाहती है।