हरियाणा
रास्ता रोककर युवक पीटा, मामला दर्ज
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव खेड़ा खेमावती में रास्ता रोककर युवक की पिटाई के मामले में सफीदों पुलिस ने मामला दर्ज किया है। खेड़ा खेमावती गांव के सागर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि सफीदों महिला कालेज के पास गांव साहनपुर निवासी पवन, सुधीर, गोविंद व काला समेत 7-8 अन्य अज्ञात लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया। रास्ता रोकने के बाद उन्होंने उसको गालियां देते हुए डंडों के साथ बुरी तरह से पीटा और उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।