हरियाणा

12वीं के परिणामों में गुरू गोबिंद स्कूल ने पाया उत्कृष्ट स्थान

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जारी किए गए 12वीं के परीक्षा परिणामों में नगर के गुरु गोविंद सिंह सीनियर सैकेंडरी स्कूल ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के चेयरमैन गुलाब सिंह किरोड़ीवाल ने बताया कि इस स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इस परिणाम में 11 बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया और 41 बच्चे प्रथम स्थान पर रहे हैं। वहीं फिजिकल विषय में 4 बच्चों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

इसके अलावा फिजिकल में 28, हिंदी में 22, अंग्रेजी में 6, गणित में 6, कैमिस्ट्री में 2, बायोलॉजी में 2, ज्योग्रॉफी में 3, इतिहास में 4, पंजाबी में 2 व पब्लिक ऐड में 5 बच्चों ने मेरिट में स्थान हासिल किया है। अपने संबोधन में उत्कृष्ट परिणाम के लिए गुलाब सिंह किरोड़ीवाल ने बच्चों, उनके अभिभावकों व स्टाफ को बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य है और बच्चा अगर बचपन से ही मेहनत करना शुरू कर दे तो जीवन में उसे कभी भी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बच्चों को जीवन में अधिक मेहनत करके आगे बढऩे की प्रेरणा दी।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button