हरियाणा

धोखाधड़ी करके खाते से उड़ाए चालीस हजार

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – कुछ युवकों द्वारा धोखाधड़ी करके एक व्यक्ति के खाते से 40000 हजार रुपए उड़ा लिए गए। वार्ड नंबर 7 निवासी सुभाष ने बताया कि 5 मई को वह शहर के एसबीआई बैंक के एटीएम से पैसे लेने गया था। उसने अपने खाते से एटीएम कार्ड के माध्यम से दस हजार रुपए निकलवाए। जब वह अपने खाते से पैसे निकाल रहा था तो वहां पर दो-तीन युवक खड़े थे।

उन्होंने उसका एटीएम कार्ड देखा व उसको वापिस दे दिया। अगले ही दिन शाम के समय उसके फोन में खाते से 40000 रुपए निकलने का मैसेज आया। जब उसने अपना खाता चैक किया तो उसके खाते से 40000 रुपए कट चुके थे। सुभाष ने इसकी शिकायत एसबीआई बैंक के मैनेजर पवन शर्मा व पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button