हरियाणा

आज के बच्चे कल का भविष्य है – बचन सिंह आर्य

सत्यखबर सफीदो (महाबीर मित्तल) – नगर के नहर पुल स्थित जेसीज भवन में एंजल्स पैराडाइस प्री स्कूल द्वारा आयोजित समर कैंप का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने शिरकत की। मुख्यातिथि बचन सिंह आर्य ने दीप प्रज्ज्वलित करके कैम्प का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन देवेंद्र शर्मा ने की। अपने संबोधन में बचन सिंह आर्य ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। इस प्रकार के कैंपों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है।

इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल ममता रानी ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों को विभिन्न कलाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस कैंप में बच्चों को घर में पड़े वेस्ट मैटिरीयल से सजावटी सामान बनाना, ईजी कुकिंग, ताइक्वांडो, डांस, रैंप वॉक व योगा आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से देंवेद्र शर्मा, ममता रानी, हेमलता क्वात्रा, अक्षय कुमार, मोहनलाल तुसीर, सतीश कुमार व सोमदत्त मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button