हरियाणा
आज देशभर में ईद मनायी जायेगी, रात में दिखा ईद का चांद
सत्य खबर दिल्ली (संदीप चौधरी) – भारत में ईद का चांद दिख गया है. इसी के साथ आज देशभर में ईद मनाई जाएगी। भोपाल के शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने ऐलान किया कि बुधवार को भोपाल में ईद मनाई जाएगी। ईद का चांद जैसे ही आसमान में दिखा रोजेदारों ने एक दूसरे को बधाई दी। भारत में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दी और देश-दुनिया में अमन-चैन की कामना की। इसी के साथ ही लगभग महीने भर से चल रहा रमजान का महीना खत्म हो गया। इस बार रमजान की शुरुआत 7 मई से हुई थी। रमजान का महीना 30 दिनों तक चलता है। पिछले साल 16 जून में भारत में ईद मनाई गई थी ।