हरियाणा
सफीदों में सट्टा खाईवाल काबू
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों पुलिस ने नगर के वार्ड 8 से सट्टा खाईवाल को काबू किया है। सफीदों पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर के वार्ड 8 में सरेआम सट्टा खाईवाल का काम चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारकर सुनील नामक युवक को सरेआम सट्टा खाईवाल करते हुए काबू किया। पुलिस ने उसके कब्जे से सट्टे की पर्चियां व 1360 रूपए बरामद किए है। पुलिस ने सुनील के खिलाफ भादंस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।