किशोरावस्था एक परिवर्तन की अवस्था होती है- अनिल मलिक
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- एसडी कन्या महाविद्यालय में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल यौन शोषण से सुरक्षा विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य मंजु गुप्ता ने की। इस सेमिनार में मुख्यातिथि के रूप जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक ने शिरकत करते हुए बताया कि किशोरावस्था एक परिवर्तन की अवस्था होती है और इस समय बच्चों में शारीरिक और मानसिक बदलाव होते है। इस अवस्था में बच्चा बड़ी कुंठा में होता है और वह एक सहारा चाहता है जो उसके सवालों का जवाब दे सके। इस प्रकार यहां पर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भुमिका शिक्षकों के साथ-साथ माता पिता की होती है। उन्होंनें कहा कि धैर्यशील बनें, कर्तव्य पालन सिखायें, बच्चों को सीखायें कि जीवन भर, समय, पैसा, इन्सान की कदर हमेशा करते रहें। इसके लिए सबसे जरूरी है अभिभावकों को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा समय अपने बच्चों को दें। उन्होंने कहा कि आज के युग में अच्छी परवरिश बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। अभिभावकों द्वारा बच्चों की बढती उम्र में उचित मार्गदर्शन देना चाहिएं, ताकि बच्चों को यौन शोषण के बारे में जानकारी हो और उचित समय पर वो इस जानकारी का लाभ ले सके।