हरियाणा

डीएस लाइन में फाल्ट होने के कारण लगी आग

सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – एक साथ तीन लाइन 33 केवी, 11000 केवी और डीएस लाइन एक साथ गुजर रही हैं, फाल्ट होने के कारण एक ही परिवार के चार लोगों के बिटोड़े में आग लगने के कारण लकड़ी और उपला जलकर राख हो गए।

गांव खरकड़ी के बस स्टैंड के पास टायर पंचर की दुकान के पीछे एक साथ तीन तीन बिजली लाइन गुजर रही हैं जहां पर दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर अचानक फाल्ट होने के कारण मूलचंद ,रमेश ,मनोज, दुलीचंद के बिटोड़े में आग लग गई, धुआं उठता देख ग्रामीणों ने बाल्टी मटके और ट्यूबल से पाइप लगाकर आधा दर्जन महिलाओ के साथ साथ दर्जनों ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।

Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी
Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी

अत्तर लंबरदार फायर ब्रिगेड के टोल फ्री नंबर 101 पर करते रहे कॉल, बज रही थी घंटी, नहीं उठाया किसी ने फोन, आग तेजी से आगे बढ़ रही थी। आग भड़कती देख पुरुषों के साथ साथ महिला भी लग गई आग बुझाने में, करीब एक घण्टा 20 मिनट बाद आग पर काबू पाया गया।

Panipat News: पानीपत की फैक्ट्री में दिल दहला देने वाली घटना, आग में झुलस कर मरा युवक
Panipat News: पानीपत की फैक्ट्री में दिल दहला देने वाली घटना, आग में झुलस कर मरा युवक

अत्तर लंबरदार ने बताया कि फायर ब्रिगेड के टोल फ्री नंबर पर मैंने अपने खुद के न फोन से तीन बार फोन किया लेकिन किसी ने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा, लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया। अगर कुछ देर और आगे की ओर ध्यान नहीं दिया जाता तो साथ लगते कई मकान आग की चपेट में आ सकते थे।

इस मौके पर कुलवंती ,संतोष, सुकना देवी ,धापा देवी, सुमन ,कमला, सरोज के साथ साथ जयसिंह, सुभाष, रतनलाल नंबरदार ,ईश्वर सिंह, रणवीर पंच, रघुवीर ,दिनेश, मनोज ,अनूप, नवीन ,जोगेंद्र आदि के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

Back to top button