हरियाणा
होनहार छात्रा को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
सत्यखबर सिवानी मण्डी (सुरेन्द्र गिल) – आज सिवानी के एक निजी कोचिग सेन्टर मे सामाजिक सस्थाओ द्वारा छात्रा को सम्मानित किया गया। गौरमतलब है कि बख्तावरपुरा की छात्रा आशु पूनिया ने नीट एग्जाम में 41वीं रैंक हासिल की थी, छात्रा के द्वारा नीट परीक्षा में 41 वी रैक लाने पर उसे सामाजिक सस्थाये आजाद युवा परिषद, जन जागृति मंच व शिवालिक युवा मण्डल द्वारा स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सस्थाओ ने कहा कि अपने क्षेत्र में कोई भी बेटी अनपढ़ नही रहनी चाहिए, अगर किसी भी बेटी के सामने पढ़ने के लिए कोई मजबूरी है तो वह उसे पूरा करने के लिए तैयार हैं।