हरियाणा

सिवानी मे सिंचाई विभाग के कार्यालय के सामने पानी की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

सत्यखबर सिवानी मण्डी (सुरेन्द्र गिल) – अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से सिंचाई विभाग के कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश सचिव दयानंद पूनिया ने कहा कि भयंकर गर्मी में सिवानी के कई गांव में पीने के पानी और सिंचाई के पानी की भयंकर दिक्कत आ रही है नहरों की सफाई नहीं हो रही है जिसकी वजह से टेलों पर पानी नहीं पहुंच रहा है।

हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने मीनू बैनीवाल
Haryana: हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने मीनू बैनीवाल, देखिये पूरी लिस्ट

उन्होंने कहा कि सिवानी फिडर में 370 क्यूसिक पानी चलना चाहिए परन्तु अब पानी चल रहा है 220 क्यूसिक जिसकी वजह से सभी नहरों की टेल सूखे पड़े हैं ओर सभी तालाब सूखे पड़े हैं। किसान सभा ने आज धरने के माध्यम से प्रशासन व सरकार से मांग की है की अगर सभी नहरों की टेलों पर पानी नही पहुंचा तो किसान सभा आन्दोलन करेगी।

हरियाणा के गुरुग्राम में गिराए जाएंगे ये 3 टावर, जानें वजह
Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में गिराए जाएंगे ये 3 टावर, जानें वजह

Back to top button